जुल्हेपुरा गांव के रहने वाले राजेंद्र ने मंगलवार को 3:00 करीब बताया कि वह रेहड़ियां पुलिस चौकी के पास पकौड़ी खाने के लिए रुका था और जब पकौड़ी खाने के बाद पकौड़ी के पैसे दिए तो छुट्टे पैसे को लेकर पकौड़ी वाले से बहस हो गई। वहीं पकौड़ी बेचने वाले युवक ने पीड़ित को पीटने की कोशिश की तो चौकी पर मौजूद दरोगा और सिपाही ने पीड़ित युवक को थाने में बंद कर लिया।