चिड़ावा कस्बे स्थित परमहंस डिफेंस एकेडमी में हरियाणा पुलिस के सिपाही जितेन्द्र मान द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है। वीडियो में फायरिंग के बाद युवक डांस करते दिख रहे हैं। चिड़ावा थानाधिकारी आसाराम गुर्जर ने बताया कि उनके सीयूजी नंबर के व्हाट्सएप्प पर हर्ष फायरिंग का एक वीडियो आया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया है।