धारा रोड पर अतिक्रमण हटने के बाद अपने हक को लेकर लड़ाई लड़ रही पौड़ी गांव की महिलाओं को न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज शनिवार को जब जिले की डीएम से उन्होंने मुलाकात करनी चाही तो डीएम के निर्देश पर उन्हें दुत्कार कर भगा दिया गया। महिलाओं का कहना है कि धारा रोड पर उनके बच्चे जूते, कपड़े व फल की दुकान लगाकर अपना पालन पोषण कर रहे थे।