निहाल विहार थाना की पुलिस टीम ने 1 कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रवीण के रूप में हुई है, वह दिल्ली के कुंवर सिंह नगर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से 207 बुप्रेनोर्फिन टैबलेट (वाणिज्यिक मात्रा) और 6,310 रुपये की नकदी (नाजायज कमाई) बरामद की है। यह कार्रवाई जिला विशेष टीम (डीएसटी) और निहाल विहार थाना पुलिस ने मिलकर की।