ग्राम नगला तौर में सफाई कर्मियों के न आने पर गंदगी का ढेर लग गया था। इससे निपटने के लिए गांव के दो युवक आशीष और गुलशन ने आगे आए और गमा देवी मंदिर वाली गली की सफाई का काम शुरू किया। उन्होंने फावड़े से गंदगी हटाई और समर सेविल से खरंजे की धुलाई की। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि अगर प्रशासन सफाई व्यवस्था सुधारने में विफल रहता है। वे सफाई कर लेंगे।