आलापुर कोतवाली के बहरामपुर में फेरी वाले से हुई 10 हजार की लूट मामले में पुलिस ने शनिवार शाम 4 बजे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 30 अगस्त को नीबा के जुल्फिकार से छिनैती हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान दीपक पुत्र रामसेवक निवासी रामपुर अलीगंज और जुबैर अहमद पुत्र सुहेल निवासी बीहरोजपुर के रूप में हुई।