काकन पंचायत के बेलदारी गांव में बुधवार की रात 8:30 बजे भिक्षा मांगने पहुंचे दो भिखारी को ग्रामीणों ने चोरी और छेड़खानी के शक में पकड़कर बेरहमी से पीट दिया। जिससे दोनों भिखारी बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।