पातेपुर के तीसीऔता चौक पर पैसा लेनदेन के विवाद में एक दुकानदार को पीठ कर किया घायल कर दिया। घायल दुकानदार कुंदन कुमार ने हाजीपुर सदर अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए गुरुवार को शाम लगभग 5 बजे बताया दुकान पर पैसा मांगने को लेकर विवाद हो गया। पीटकर घायल कर दिया वही दुकान में सामान खरीदने के लिए रखा पैसा भी ले गया।