भभुआ थाना क्षेत्र के एक गांव के लड़की से छेड़खानी करने के प्रयास मामले में थाना में केस दर्ज किया गया है। मंगलवार को 1 बजे थाना पर दिए प्राथमिक की आवेदन में लड़की द्वारा बताया गया कि गांव में अपने घर से शाम के समय शौच के लिए बाहर गई थी तभी गांव के ही अर्जुन बिंद एवं छोटेलाल बिंद रेप करने के नियत से मुझे जबरदस्ती पकड़ कर दूसरे जगह ले जाने लगे।