शनिवार की शाम 4:00 बजे पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने प्रेस वार्ता कर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राणपुर के रास्ते बंगाल से एक पिकअप में भारी मात्रा में शराब कटिहार लाया जा रहा था। पुलिस ने जब वाहन को देखा और रोका तो वाहन में बैठे लोगों ने कहा कि इसमें कुरकुरे लोड है। जब तलाशी ली गई तो उसमें शराब के कार्टून रखे।