बघौली थाने के तिलक पुरवा निवासी तेजपाल के दो बेटों में छोटा 17 वर्षीय आशीष शुक्रवार की रात खाना खा कर सोने के लिए चला गया,उसके बाद किसी को भनक तक नहीं लगी और आशीष चुपके से बाहर निकल गया। सुबह पता चला कि आशीष का शव गांव के पास रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ो में पड़ा हुआ है। इसका पता होते ही आशीष के घर में चीख-पुकार मच गई। रेलवे ट्रैक के आस-पास काफी भीड़ लग गई।