पूरनपुर तहसील के ट्रांस शारदा क्षेत्र में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। गांव के लोग लगातार पानी से घिरे हुए हैं और उनका जीवन संकट में पड़ गया है। बाढ़ पीड़ितों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने प्रशासन से अपना दुख साझा किया है। ग्रामीण ने बताया कि उनका गांव नदी की चपेट में आ चुका है, ऐसे में उन्हें सुरक्षित स्थान पर बसाया जाए।