चान्हो प्रखंड में आकाशीय बिजली गिरने से गुरुवार को तीन मासूम बच्चियों की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने शुक्रवार सुबह 9 बजे मुआवजे का एलान किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि तत्काल पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से ₹4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहयोग सुनिश्चित करेगी।