शाहपुर थाना क्षेत्र के महौता विरहा टोला निवास 35 वर्षीय महिला की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया तो वही ससुराल वालों का कहना था की बीमारी के कारण मौत हुई है। बताया जाता है कि 35 वर्षीय गीता साकेत की कल 7 सितंबर की मौत हो गई रात भर परिजन घर में लाश रखा।