बरेली के फरीदपुर कस्बे से तीन तलाक का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता इफरा और उसके परिजनों ने मोहल्ले के युवक मोहिद पर जबरन निकाह करने, दहेज मांगने और हलाला के लिए दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया है।इफरा के पिता उस्मान ने थाने में दी तहरीर में बताया कि करीब डेढ़ साल पहले मोहिद उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया और जबरन निकाह कर लिया।