ग्राम बनयानी का रहने वाला अभिषेक राजपूत का 2 साल 3 माह का बेटा रघुवीर राजपूत ने खेलते समय घर पर एक रुपए का सिक्का निगल लिया, टीकमगढ़ में ही सरकारी अस्पताल में भी दिखाया लेकिन निराशा ही हाथ लगी।जहां पर सर्जन डॉक्टर मनोज चौधरी मिनट में बच्चे के गले में फंसे सिक्के को बाहर निकाल दिया।यह सिक्का आज 7 सितंबर दोपहर 2:00 बजे जिला अस्पताल में डॉक्टर ने निकाला है।