सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष यादव ने बताया कि जिनमें से एक अकरम पुत्र फरीद निवासी आकेड़ा से 27 एटीएम व तीन फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। सब्बीर पुत्र फकरुद्दीन निवासी शिलाखडी फरीदाबाद से 25 एटीएम और 4 फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए हैं, वहीं तीसरे आरोपी अरमान पुत्र कमरुद्दीन निवासी मालब नूंह से 21 एटीएम तीन फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।