Download Now Banner

This browser does not support the video element.

नूह: पुलिस ने सलंबा बस अड्डे से तीन साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, 73 एटीएम कार्ड, 10 फर्जी सिम और स्विफ्ट कार बरामद

Nuh, Nuh | Aug 26, 2025
सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष यादव ने बताया कि जिनमें से एक अकरम पुत्र फरीद निवासी आकेड़ा से 27 एटीएम व तीन फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। सब्बीर पुत्र फकरुद्दीन निवासी शिलाखडी फरीदाबाद से 25 एटीएम और 4 फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए हैं, वहीं तीसरे आरोपी अरमान पुत्र कमरुद्दीन निवासी मालब नूंह से 21 एटीएम तीन फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us