साइबर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल चोरी कर फोनपे से ₹96,846 ट्रांसफर करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान कवि यादव उर्फ शुभम यादव और मनोज यादव, निवासी ककराही थाना गोपीगंज के रूप में हुई है। दोनों ने 11 अगस्त की रात विष्णुचरण पाल के घर से मोबाइल चोरी कर अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर की थी।