कोल्हर गांव के एक बंद घर से नगदी समेत लाखों की जेवरात चोरों ने चोरी कर लिया है। इस सम्बन्ध में घर मालकिन सविता देवी ने फतुहा थाना में शनिवार की शाम अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बताया जाता है कि घर मालकिन सविता देवी अपनी पुत्री की इलाज के लिए फतुहा एक निजी अस्पताल में आई थी। जब घर लौटी तो देखी कि घर का ताला टूटा हुआ है,और नगदी व जेवरात गायब है।