गुरूवार शाम पुलिस ने बताया कि झिंझाना के मोहल्ला पठानान निवासी हिस्ट्रीशीटर फिरोज वर्ष 2022 में झिंझाना थाने पर दर्ज जबरन वसूली और आपराधिक अतिक्रमण के मुकदमें में जमानत पर रिहा चल रहा था। झिंझाना निवासी 2 जमानतदारों द्वारा कोर्ट में जमानत के दायित्वों से उन्मोचित किए जाने का प्रार्थना पत्र दिया था। जमानत निरस्त होने पर अभियुक्त को कारागार भेज दिया गया है।