सांगोद. ऊर्जा मंत्री कार्यालय पर मन की बात की 125वीं कड़ी का सीधा प्रसारण कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रातः 11बजे सुना। भाजपा जिला महामंत्री एवं मन की बात के जिला संयोजक ललित शर्मा ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम कोटा देहात के लगभग 718 स्थानों पर सुना गया। सरल एप्प के माध्यम फोटो डाउनलोड किया।