कुर्मी जाती ने आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर 20 सितंबर से" रेल टेका, डहर छेका" आंदोलन की शुरुआत की है। इसका व्यापक असर हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशनों पर देखने को मिला आसनसोल हटिया इंटरसिटी यहां पर दिन भर खड़ी रही जिससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा