डीह थाना क्षेत्र के परशदेपुर कस्बे में असलहे से प्रदर्शन कर युवकों के केक काटने का वीडियो हुआ वायरल।1:9:2025 को 7:30 सुबह से परशदेपुर कस्बे में युवकों द्वारा असलहे का प्रदर्शन करके केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने मचा हड़कंप। पुलिस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल में जुटी।