जिला न्यायालय सभागार में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर जनपद के 43 चयनित सर्वाेत्तम शिक्षकगणों को न्याय प्रेरणा शिक्षक के रुप में सम्मानित किया गया। दोपहर करीब 03 बजे डीएलएसए सचिव शचि शर्मा ने बताया कि शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय जागरूकता अभियान गुरु शक्ति-न्याय शक्ति: ज्ञान से न्याय की ओर चलाया गया।