ललितपुर शहर के सदन शाह चौराहे के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। जिसके चलते दुर्घटना के दौरान पिकअप के नीचे आने से महिला का चेहरा कुचल गया। लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार किया है। वहीं महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।