कुरावली क्षेत्र के ग्राम नगला दौलत में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन श्री कृष्ण-रुक्मिणी विवाह का प्रसंग सुनाया गया। छठे दिन व्यास पीठ पर विराजमान कथावाचक योगेश शास्त्री ने रास पांच अध्याय का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि महारास में पांच अध्याय हैं। उनमें गाये जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण हैं। वहीं कथा में पूर्व विधायक अशोक चौहान रहे मौजूद।