पूरा मामला जबलपुर जिले की तहसील शहपुरा के चरगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डबोला का हैं, जहां पीड़ित डालचंद परस्ते ने जानकारी देते हुए बताया कि वह डबोला ग्राम में निवासरत हैं यहां उसकी एक जमीन भी हैं, जिस पर भू माफिया कब्जा करना चाहते हैं, इतना ही नहीं पीड़ित ने बताया कि एक लुटेरी औरत के साथ मिलकर पीड़ित पर एक साल पहले रेप का झूठा मामला भी बनावा दिया था।