उपमंडल झंडूता के अंतर्गत आने वाले दोकडू गांव में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। गांव के निवासी प्रेम लाल के घर और गौशाला में गहरी दरारें पड़ गई हैं। प्रेम लाल ने बताया कि दरारों की वजह से मकान और गौशाला कभी भी ढह सकते हैं, जिससे परिवार के सभी सदस्य दहशत में हैं। उन्होंने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द सहायता दी जाए।