सोमवार को शाम पांच बजे पीजी कॉलेज लोहाघाट में एबीवीपी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व वर्तमान प्रांत मीडिया संयोजक विवेक पुजारी, जिला संयोजक नीरज सक्टा और छात्र संघ रितिक ढेक के नेतृत्व में छात्र 17 वें दिन भी धरने पर बैठे रहे। भारी बारिश के बावजूद भी छात्र रात भर धरने पर बैठे रहे। उन्होंने कहा कि बीए में पांच सौ सीट, पीजी में 120 सीट बढ़ाने आदि की मांग उठाई।