लखीमपुर खीरी जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के महेवागंज में शुक्रवार को दिल दहला देने वाला नजारा देखने को मिला। पिता विपिन गुप्ता अपने मृत नवजात शिशु केशव का शव झोले में रखकर डीएम कार्यालय पहुंच गए। झोले से झांकते मासूम के निर्जीव शरीर ने हर किसी का कलेजा दहला दिया।