श्योपुर। पुल दरवाजे पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स के आगे अतिक्रमण कर रास्ता रोककर सब्जी, फल का ठेला लगाने वाले अस्थाई अतिक्रमणकारियों पर गुरूवार सुबह 11 बजे नगर पालिका का हंटर चल गया और लोहे के जाल, थड़े समेत स्टूल को नगर पालिका ने जप्त कर लिया। इस दौरान सीएमओ राधेरमण यादव ने चेतावनी भी दी कि दोबारा सड़क पर बैठकर सब्जी विक्रय का कार्य किया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी।