माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के रामपुरा नगर में आज दिन शुक्रवार समय लगभग 10:20 मिनट पर सुन्नी जमात हुसैनी मस्जिद रामपुरा से बडे ही धूमधाम से बारमी शरीफ का जुलूस निकाला गया,जुलूस में रामपुरा नगर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे,जगह जगह पुलिस प्रशासन मौजूद रहा है,इस मौके पर मोलाना जरीफ कारी गुलाम मुस्तुफा नूरी नगर अध्यक्ष प्रीति निधि मौजूद रहे। ओमप्रकाश वर्मा पिन्की पुरवार