कुशीनगर में किसानों और कर्मचारियों के लिए खुशखबरी की उम्मीदें बढ़ गई हैं। पडरौना चीनी मिल को फिर से चालू करने को लेकर जिला प्रशासन, कृषक प्रतिनिधि और मिल कर्मचारियों के बीच सहमति बनी है। डीएम महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे मंगलवार को हुई बैठक में तय हुआ कि अगले 10 से 12 दिनों के भीतर मिल से जुड़ी सारी जानकारियां जुटा ली जाएंगी।