गुरुवार को शाम करीब 5 बजे से मिल्कीपुर के ग्राम सभा बोड़ेपुर अहिरन का पुरवा की कई महिलाओं का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक महिला जो अपना नाम बीनू यादव बता रही, कह रही कि गांव के बगल मुर्गी फार्म बनवाया जा रहा इससे गांव में गंदगी फैलेगी। महिलाओं का कहना है कि हमलोग मुर्गी फार्म बनाने का विरोध कर रहे है, जिसकी शिकायत आनलाइन और स्थानीय प्रशासन से की है