गुना जिले में टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग टीम ने भैंरो घाटी गांव की सहरिया बस्ती में 9 सितंबर को कैंप लगाया। सीएमएचओ आरके ऋषिईश्वर ने बताया, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप में पुरानी खांसी छाती में दर्द वजन घटना भूख न लगना खाकर आना टीवी के लक्षण उपचार सहायता की ग्रामीणों को जानकारी दी। 60 लोगों के खाकार के सैंपल लिए। जांच कर उपचार होगा।