खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 107 करुआमोड़ बायपास में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जाता है कि ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना के दौरान चालक और उपचालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। हालांकि दोनों को हल्की चोटें भी आई हैं। बताया जाता है कि ट्रक की तेज गति के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया।