परसा थाना क्षेत्र के माडर बथानी निवासी मिथलेश कुमार, जो 19 अगस्त को घर से फरार हो गया था, उसे पुलिस ने मंगलवार के दोपहर 1 बजे परसा दरोगा राय चौक से सकुशल बरामद कर छपरा व्यवहार न्यायलय मे भेज दिया.मिथलेश कुमार के भाई समेंद्र कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर अनहोनी की आशंका जताई थी.