चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तेलो विदेशी शराब के दुकान में बियर शराब में प्रिंट रेट से अधिक दाम लेने को लेकर दुकान के बाहर जमकर हुआ होहंगामा हुआ। बीच बचाव करने पहुँची पुलिस। यह मामला चंद्रपुरा थाना में पहुँचा। मिली जानकारी के अनुसार तेलो निवासी सुरेश ठाकुर बियर लेने के लिए तेलो स्थित विदेशी शराब की दुकान बुधवार को लेने के लिए गया। बियर के बोतल में 180 रुपया....