उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि जिला में भारी बरसात के कारण प्रभावित 28 परिवारों के 130 लोगों को सुरक्षित किराये के आवासों में शिफ्ट किया गया है। सदर उपमंडल के 27 परिवारों के 126 सदस्य तथा झंडुता उपमंडल के एक परिवार के 4 सदस्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में गत दिनों हुई भारी बरसात के कारण प्रभावित परिवारों के लिए राहत शिविर लगाए हैं।