मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लाक के सनावद नगर में गणेश चतुर्थी पर्व पर जहां धार्मिक आयोजन का दौर जारी है। वही नगर की सीमा पर स्थापित उच्छिष्ट गणपति मंदिर पर शुक्रवार को दोपहर मे अनूठे यज्ञ का आयोजन हुआ।जिसमें यज्ञाचार्य पंडित संदीप बर्वे ने अपनी आहुति दी। नगर सीमा पर स्थापित उच्छिष्ट गणपति मंदिर के माह में एक बार सिर्फ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर मंदिर के पट खुलते है