नगर पंचायत के वार्ड 6 में बस स्टैंड चौक के समीप खुले नाला में डूबने से एक डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हों गई। परिजनों ने बताया कि बालक शुक्रवार की संध्या से गायब था। जो खोजने के क्रम में खुले नाले में मृत मिला। परिजनों ने इसकी जानकारी शानिवार को तीन बजे दी। सूचना पर थाना की पुलिस,नप के मुख्य पार्षद पति और वार्ड पार्षद पति पहुंचे।