उदयपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के मुताबिक गश्त के दौरान पुलिस को खानीपुर गंाव के समीप रेहुआ लालगंज रोड पर जुआ खेल रहे लोगों के होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर दबिश दिया तो सात आरोपी बयालिस सौ रूपये नकदी के साथ जुआ खेलते धराये। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी खानीपुर के सुवंश का पुरवा निवासी धु्रव प्रताप सिंह, राजपाल सिंह, विपिन सिंह, कुलदीप सिंह, संजय