जिले के अलौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बथनाहा निवासी विजेंदर यादव का 21 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार पिछले तीन दिनों से नाटकीय ढंग से लापता था। शनिवार की शाम छह बजे खगड़िया स्टेशन से सटे मालगोदाम परिसर में ईख का रस बेचने वाले द्वारा मोबाइल से परिजनों को सूचना दी कि आपका नीतीश कुमार है। वह बेहोशी अवस्था में यहां पड़ा है। उसी ने मोबाइल से सूचना देने को कहा है।