श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल के 6 सदस्य पैनल ने राजकीय महाविद्यालय कमांद के शिक्षण सत्र 2024-25 की अस्थाई संबद्धता के विस्तारण के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान 6 सदस्य टीम ने महाविद्यालय के भवन,शिक्षण कक्ष, पुस्तकालय,परीक्षा कक्षा,फैकल्टी कक्ष कार्यालय, रोवर रेंजर डिपार्टमेंट का निरीक्षण किया।