ज्ञात हो कि 12 अगस्त 2025 से परवेजाबाद गाँव में किसान मजदूरों द्वारा खनन क्षेत्र में डीपहोल ब्लास्टिंग,मजदूरों के रोजगार,मुसहर बस्ती के मूल भूत सुविधाओं को लेकर आंदोनल किया जा रहा है। जिस पर आज गुरूवार दोपहर समय लगभग 03:30 के आसपास नायब तहसीलदार बारा विजय कुमार व खनन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा लिखित आश्वाशन के बाद स्थगित कर दिया गया।