कलहेल बंजली चरोड़ी रेल्ला सड़क भूस्खलन के चलते बंद हो गई। बारिश के चलते हुए भूस्खलन के कारण अचानक इतना मलबा मुख्य सड़क पर आ पहुंचा है कि वाहन भी उसमें फंस गए है। गनीमत तो यह रही कि जिस वक्त भूस्खलन हुआ उस वक्त अंधेरा नहीं हुआ था अन्यथा काफी नुकसान हो सकता था।