मोकामा के महेंद्रपुर हाथीदह में 7 दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ की शुरुआत हो चुकी है। देश विदेश में पटातिष्ठित संत परम पूज्य मौनी बाबा के सानिध्य में जाला दास ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में यज्ञशाला का निर्माण किया गया है। जबकी मुख्य द्वार के ठीक सामने भव्य पंडाल बनाकर संगीतमय राम कथा, प्रवचन आदि की व्यवस्था की गई है। उसी के बिल्कुल करीब अन्न क्षेत्र स्थापित है।