शराब धन्धेबाज द्वारा कार से शराब ले जाने की गुप्त सूचना पाकर सोमवार के अहले सुबह 3 am गंगटा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बसमाता बिषहरी स्थान के समीप से गुजर रहे एक कार को रोका और वाहन की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में 75 एमएल रॉयल स्टैग की 22 बोतल बरामद की गई। तत्पश्चात पुलिस ने धन्धेबाज चालक सह मालिक घुघलाडीह निवासी विपिन मंडल को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही शराब