गोला स्थित आरएस सेलिब्रेशन पैलेस में रविवार को झारखंड दस्तावेज नवीस संघ की प्रदेश स्तरीय पाँचवीं कार्य समिति की बैठक की गयी। इस दौरान रामगढ़ के तत्कालीन अवर निबंधक मनोजित प्रसाद और कर्मी स्मृति कोमल को संघ की ओर से सम्मानित कर विदाई दी गई। वहीं नव पदस्थापित गोला अंचलाधिकारी सीताराम महतो का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया।