हेड पोस्ट ऑफिस के बाहर से कांच घर वासी कस्तूरी लाल की एक्टिवा कोई उठाकर ले गया व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में कैद। कस्तूरी लाल ने बताया कि वह पोस्ट ऑफिस में किसी काम से आया था।वह अंदर से काम करके बाहर आया तो देखा एक्टिवा नहीं है । कैमरा चेक करने व्यक्ति एक्टिवा ले जाता दिख हो सकता है कोई गलती से उठाकर ले गया पुलिस मे cctv फुटेज चेक कर आगामी कार्रवाई शुरू की।